Posts

Showing posts from March, 2021

बिहार तकनीकी सेवा आयोग से पुनर्विज्ञापित फिजियोथेरापिस्ट और आॅकुपेशनलथेरापिस्ट के विज्ञापन के संबंध में।

Image
बिहार राज्य तकनीकी सेवा़ आयोग से 25 वर्षों बाद फिजियोथेरापिस्ट और आॅकुपेशनलथेरापिस्ट की नियमित नियुक्ति का विज्ञापन पिछले वर्ष  लाॅकडाउन के पहले आया जो कतिपय उम्र संबधित विवाद के मामले के कारण कोर्ट में लंबित था,जैसा कि अन्य स्वास्थ्य विभाग के अन्य संवर्गो में नियमित नियुक्ति हेतु उम्र निधार्रण में उसके नियमित नियुक्ति के वर्ष से गणना कर उम्र सीमा में छुट का प्रावधान दिया गया था, मगर फिजियो आॅकुपेशनल की नियमित नियुक्ति में इसे दरकिनार कर दिया गया था, संबंधित संवर्ग के कर्मियों के द्वारा प्रधानसचिव से लेकर विभागीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री के पास इस संबध में कई बार अधियाचना की  गई जिसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला अंततः सवर्गकर्मियों ने इस मामले को कोर्ट ले जाने का काम किया गया इस संबध में कई लोगों के द्वारा कोर्ट में अपना पक्ष रखा गया लाॅकडाउन के कारण मामले में कोर्ट का फैसला आने में देर लगी। इस मामले में कोर्ट ने कृष्णमुरारी कुमार एवम् अन्य के मामले में फैसला दिया की संविदा पर कार्यरत लोगों की उम्र संविदा में काम करने के दौरान खत्म हो गई है इसलिए सरकार को संबधित मामले मे...

नेशनल कमीशन फाॅर अॅलाईड एण्ड हेल्थकेयर प्रोफेशनल बिल 2020 में फिजियोथेरापिस्टों को मिले अधिकार

Image
28मार्च2021फिजियोथेरापी के इतिहास में एक अहम् दिन साबित हुआ जब भारत गणराज्य के दोनों सदनों से नेशनल कमीशन फाॅर अलाईड एण्ड हेल्थकेयर प्रोफेशनल बिल 2020 सर्व सन्मति से पास होकर राष्ट्रपति के कानून बनकर अमल में लाया गया। इस प्रोफेशनल बिल में वैसे तो 56 कैटेगरी आती हैं, जिनके प्रोफेशनल एजुकेशन स्‍टैंडर्ड में सुधार होगा,अलाइड एंड हेल्‍थ केयर प्रोफेशनल्‍स का पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग शुरू हो जाएगा, जैसे की अन्य का हेाता है प्रैक्टिस और क्‍वालिटी ऑफ सर्विस सुधरेगी. कानून आने से देशभर में खुले हजारों मेडिकल इंस्‍टीट्यूट कंट्रोल में होंगे,ताकि उनमें आवश्‍यकत स्‍टैंडर्ड का पालन किया जा सके.          इस बिल में अहम और खास हमारे फिजियोथेरापी संवर्ग के लिए ये होगा कि जिस स्वतंत्र परीक्षण, उपचार और सलाह प्रदान करने की मांग हमारा संवर्ग पिछले कई दशकों से कर रहा था वो सब इस बिल के माध्यम से हमें मिल रहा है, आज कई दशकों की मांग जो इस संवर्ग की रही है आज इस बिल के माध्यम से हमें मिल रहा है,इसके लिए पिछले कई दशकों से हमारे संवर्ग के लोगों ने धरना प्रदर्शन तथा लोगों के बीच जा जाकर अपन...