बिहार प्रदेश में विश्व फिजियोथेरापी दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन
आज साईं हेल्थकेयर एण्ड वेलनेस सेंन्टर में विश्व फिजियोथेरापी दिवस के अवसर पर दीप प्रज्वलन और प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन पटना के सुप्रसिद्ध फिजियोथेरापिस्ट डा. राजीव कुमार सिंह के द्धारा किया गया।जिसमें दीप प्रज्वलन के लिए डा.रत्नेश कुमार चौधरी,डा.सुमन डा.मृत्युंजय,डा.अजय और जदयु के प्रवक्ता ओम प्रकाश सेतु सम्मिलित हुए,दीप प्रज्जवन के बाद विश्व फिजियोथेरापी दिवस के अवसर पर डा. राजीव के द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से फिजियोथेरापिस्टों तथा जनता के बीच फिजियोथेरापी दिवस की शुभकामनाएँ प्रदान की गई और कोरोना में फिजियोथेरापी के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
मुझे भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए डा. राजीव कुमार सिंह का आभार।
Comments
Post a Comment