बिहार भौतिक चिकित्सक व्यवसायिक चिकित्सक संघ की तरफ से मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और महागठवंधन के विधान सभा चुनाव में जीत पर हार्दिक शुभकामनाएँ।
बिहार भौतिक चिकित्सक व्यावसायिक चिकित्सक संघ आगामी विधान सभा चुनाव में राजद पार्टी और महागठवंधन को अपना समर्थन दी थी ,बिहार में भौतिक चिकित्सकों तथा व्यावसायिक चिकित्सकों के 5000 हजार संवर्ग कर्मी है जो राज्य के विभिन्न जिलों एवम कस्बों में भौतिक चिकित्सा तथा व्यावसायिक चिकित्सक के माध्यम से रोगीयो का ईलाज कर उन्हे पुनर्वास प्रदान करते हैं ,राज्य के विभिन्न निजी तथा सरकारी संस्थानों से प्रतिवर्ष लगभग 500 छात्र इसकी 4.5 साल की पढ़ाई कर निकलते है मगर राज्य में इस क्षेत्र में रोजगार नहीं रहने के कारण अन्य विकसित राज्यों में पलायन कर जाते कहै।राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था कि स्थिती क्या है और इस क्षेत्र में राज्य का मौजुदा सरकार ने क्या हाल है आपसे छिपी नहीं है।आज हमारे हजारों भौतिक एवम व्यावसायिक चिकित्सक बेरोजगार है जो तिहाड़ी मजदुर के जैसे ,5 साल की पढाई करने के बावजूद काम कर रहें है।मौजुदा सरकार ने लम्बी लम्बी घोषणाएँ करी लेकिन आज तक उसका सफल क्रियावयन नहीं किया गया।आज 25 सालों बाद राज्य सरकार ने मात्र जिला और अनुमंडलीय अस्पतालों के लिए नियमित बहाली निकाली मगर सरकार के सौतेले रवैये के कारण वह मामला भी कोर्ट केस में लटक गया।आज हम सभी बिहार भौतिक चिकित्सक व्यावसायिक चिकित्सक संघ के लोग माननीय युवा क्रान्तिकारी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जी में हम अपना भविष्य देख रहे हैं।माननीय ने बेरोजगारी को खत्म करने के लिए अपना दृढ़ निश्चय दिखलाया है, इसी उम्मीद और आशा को लैकर हम सभी भौतिक एवम व्यावसायिक चिकित्सक राजद पार्टी और महागठवंधन में अपनी निष्ठा जताते हुए आगामी विधान सभा चुनाव में राजद पार्टी के लिए काम करेगी तथा आज जीत के बाद हम साथ में जुडे़ भी हुए है।हमारे भौतिक चिकित्सक व्यावसायिक चिकित्सक संघ की कुछ माँगे विगत सरकार से थी जिसपर अमल नहीं किया गया हम उम्मीद करते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री हमारी माँगो को सत्ता आने पर पुरी करेगें माननीय पुर्व में किकेटर रह चुके है जो फिजियोथेरापिस्टों की महता को जानते है ।हमारी प्रमुख मा़गे है-:
1.राज्य में भौतिक चिकित्सकों और व्यावसायिक चिकित्सकों को 1978 से ही गजट में शामिल किया गया है उसके अनुरूप वेतनमान का निर्धारण किया जाए।
2.राज्य में भौतिक चिकित्सा एवम व्यावसायिक चिकित्सक के परिषद का अतिशीघ्र गठन किया जाए।
3.राज्य में पीएचसी से लेकर सीएचसी स्तर तक भौतिक चिकित्सकों व्यावसायिक चिकित्सकों के पद सृजित कर नियमित नियुक्ति की जाए जिससे हमारी सेवा ग्रामीण आबादी तक मिल सके।
4।नियमित नियुक्ति में सामान्य उम्र सीमा में अधिकतम छुट दी जाएँ जिससे 25 सालों के बाद आनेवाले नियमित विज्ञापन में सभी लोगों को मौका मिल सके।
इन्ही सभी मांगो के समर्थन में हम सभी माननीय भ मुख्यमंत्री में अपनी प्रतिबद्धता दोहराते है आज हम डा.मृत्युंजय यादव,डा.जय प्रकाश सिंह बादल, डा.अविनाश चौधरी,डा.पंकज कुमार ,ठा.सुनील कुमार के साथ अपने अनय साथियों के साथ राजद पार्टी के कार्यकर्ता और बेरोजगार होने के कारण माननीय तेजस्वी यादव जी से अपने संवर्ग की बेरोजगारी और इस संवर्ग को मजबूत करने में राज्य सरकार उचित कदम उठाए।।
धन्यवाद
Comments
Post a Comment