वेलनेस सेन्टर आज भी बाट खोज रहा भौतिक चिकित्सकों की
माननीय केन्द्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे जी का आश्वासन बस आश्वासन भर ही रह गया आज वेलनेस सेन्टर बहुत सारे राज्यों में संचालित किए जा रहे हैं, माननीय मंत्री महोदय ने अपने विश्व फिजियोथेरापी दिवस के अवसर पर उपस्थिति के दौरान ये बातें कही थी।
भारत (India) में स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) के बेहतर बनाने के लिए नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार तेजी से काम कर रही है. आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) के तहत देश में 1.25 लाख (एक लाख 25 हजार) वेलनेस सेंटर (Wellness Centre) खुलेंगे ऐसी स्थिती में जब फिजियोथेरापिस्टों को वेलनेस सेन्टर तक रखा जाएगा तो हमारे फिजियोथेरापी संवर्ग के हरेक फिजियोथेरापिस्ट को सरकार के साथ काम करने का मौका मिलेगा।आज हमें जरूरत है माननीय मंत्री की उदधोषणा पर कार्य करने का हमारे राष्ट्रीयस्तर के संगठन यदि इस पर अमल करते हैं तो ये हमारे संवर्ग के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी हमारी पद्धति का ग्रामीणस्तर तक विकास होगा, एक और बात CHO का पद जो इन वेलनेस सेंन्टरों को संचालित करने के लिए बनाया गया है उस CHO के पद के लिए सरकार में कार्यरत संविदा वाले फिजियोथेरापिस्टों को सरकार के तरफ से नि:शुल्क 1 वर्षीय पाठ्यक्रम का संचालन दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से किया जाता है केन्द्र सरकार ने बीएससी नर्सिग,बीएएमएस,बीडीएस की तरह फिजियोथेरापी को भी शामिल कर इसके लिए उपयुक्त माना गया था उसका आज तक राज्य सरकारों के द्वारा अमल नहीं किया जाता रहा अभी कई राज्यों में CHO के पदों तथा इसके दूरस्थ शिक्षा के लिए राज्य सरकारों के द्वारा विज्ञापन निकाला गया जिसमें फिजियोथेरापी को शामिल नहीं किया गया।
ये आज हमारे समय की मांग है हमें भी इसके उपयुक्त मान विकल्प प्रदान किया जाता तो हमारे क्षेत्र की बेरोजगारी भी खत्म होती और हमें सम्मान जनक स्थान मिलता।
🙏🙏
With Time all will happen
ReplyDeleteजरूर होगा
Delete