गुजरात के कांग्रेसी नेता भरत सिंह सोलंकी कोविड 19 संक्रमण के बाद लगातार तीन माह से फिजियोथेरापी के कारण बेहतर स्थिति में।

आजकल नेताओं को कोरोना का असर होते देखा जा रहा है। सरकारी अमला लोगों को कोरोना से बचाने का हर संभव प्रयास कर रही है। अब ये लोगों पर है कि वो इन नियमों का पालन करते हैं या नहीं।कांग्रेस के दिग्गज नेता और भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें पहले तो वडोदरा के अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किया गया और उसके बाद उन्हें अहमदाबाद की अस्पताल में भर्ती किया गया। कोरोना की उपचार के दौरान उनके दिखावे में भी काफी परिवर्तन आया है। अब कोई भी यदि उन्हें पहली बार देखेंगे तो कह नहीं पाएंगे कि ये भरतसिंह सोलंकी हैं।भरतसिंह सोलंकी को लेकर एक बड़ी खबर आई है। अस्पताल में उपचार ले रहे भरतसिंह सोलंकी की तबीयत में सुधार हो रहा है। अस्पताल में सात दिन की उपचार के बाद फिलहाल उनकी फिजियोथेरापी कराई जा रही है और इस कारण उनकी तबीयत में बहुत ही सुधार दिख रहा है।फिलहाल उनकी तबीयत अच्छी है और उन्हें कसरत कराया जा रहा है। फिजियोथेरापी की उपचार के बाद भरतसिंह सोलंकी को स्थिति पहले से बेहतर हुई है और अब उसमें भी रिकवरी आ रही है। भरतसिंह सोलंकी फिलहाल व्हीलचेयर पर आवागमन कर रहे हैं।फिजियोथेरापी का महत्व कॉरोना संक्रमित के पुनर्वास और उसकी चिकित्सा में कितना मददगार है ये पूर्व केन्द्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी के संक्रमण से काफी दिनों तक पीड़ित रहने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार के पता चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

पोस्ट कोविड चेस्ट फिजियोथेरेपी की ये सिंपल एक्सरसाइज जो आप किसी बेहतर फिजियोथेरापिस्ट की सलाह में कर सकते हैं

बिहार में फिजियोथेरापी और आॅकुपेशनलथेरापी की पीएचसी तक नियुक्ति और परिषद के निमार्ण की धोषणा के चार साल बाद तक कोई काम नहीं हुआ

लगन और मेहनत रंग लाती है।