बिहार तकनीकी सेवा आयोग से पुनर्विज्ञापित फिजियोथेरापिस्ट और आॅकुपेशनलथेरापिस्ट के विज्ञापन के संबंध में।
बिहार राज्य तकनीकी सेवा़ आयोग से 25 वर्षों बाद फिजियोथेरापिस्ट और आॅकुपेशनलथेरापिस्ट की नियमित नियुक्ति का विज्ञापन पिछले वर्ष लाॅकडाउन के पहले आया जो कतिपय उम्र संबधित विवाद के मामले के कारण कोर्ट में लंबित था,जैसा कि अन्य स्वास्थ्य विभाग के अन्य संवर्गो में नियमित नियुक्ति हेतु उम्र निधार्रण में उसके नियमित नियुक्ति के वर्ष से गणना कर उम्र सीमा में छुट का प्रावधान दिया गया था, मगर फिजियो आॅकुपेशनल की नियमित नियुक्ति में इसे दरकिनार कर दिया गया था, संबंधित संवर्ग के कर्मियों के द्वारा प्रधानसचिव से लेकर विभागीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री के पास इस संबध में कई बार अधियाचना की गई जिसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला अंततः सवर्गकर्मियों ने इस मामले को कोर्ट ले जाने का काम किया गया इस संबध में कई लोगों के द्वारा कोर्ट में अपना पक्ष रखा गया लाॅकडाउन के कारण मामले में कोर्ट का फैसला आने में देर लगी। इस मामले में कोर्ट ने कृष्णमुरारी कुमार एवम् अन्य के मामले में फैसला दिया की संविदा पर कार्यरत लोगों की उम्र संविदा में काम करने के दौरान खत्म हो गई है इसलिए सरकार को संबधित मामले में उचित निर्णय लेना चाहिए, उक्त फैसले के आलोक में स्वास्थ्य विभाग ने सामान्य प्रशासन के हवाले से जारी आदेश के आलोक में 15साल एक बार उम्र में छुट संबंधित पत्र जारी किया उसके उपरांत नियमित विज्ञापन को पुनः विज्ञापित करने का काम तकनीकी सेवा़ आयोग के द्वारा किया गया, दिनांक 1-4-2021से उक्त विज्ञापन को भरे जाने के लिए फिर से लिंक खोला जाएगा जो 15-4-2021तक के लिए रहेगा। https://mdeal.in/c_cD0sm
mritunjayphysio.blogdpot.comअब जिन अभ्यर्थियों ने पहले इस विज्ञापन को भर दिया है उन्हें भरने की आवश्यकता नहीं है, उम्र ज्यादा रहने के कारण जो संवर्ग कर्मी उस समय आवेदन नहीं डाल पाए ये उनके लिए मौका है वो इसके माध्यम से आवेदन करके अपनी उपलब्धता देख सकते हैं। उम्मीद है इस बार अब किसी तरह का मामला इस संबध में कोर्ट नहीं जाएगा और हमारी नियमित नियुक्ति का मार्ग इसबार प्रशस्त होगा।
आपकी दी गई जानकारी नए अभ्यर्थियों के लिए काफी लाभदायक होगी उम्मीद करते हैं इसी तरह से आप लोगों को हर जानकारी से अवगत कराते रहेंगे धन्यवाद इस बेहतरीन कार्य के लिए आपका कार्य काफी सराहनीय है
ReplyDeleteधन्यवाद प्रोत्साहित करने के लिए
Deleteउम्मीद है इसबार कुछ फिजीयोथेरैपीस्ट मित्रों को फायदा होगा
ReplyDeleteजरूर इसबार कुछ बेहतर होने की अपेक्षा है
Deleteआपका बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
ReplyDeleteधन्यवाद
ReplyDelete