जीविकोपार्जन और समानुपातिक व्यवस्था को लेकर आंकुपेशनलथेरापी और फिजियोथेरापिस्ट के पदों का बंटवारा।

सचिवालय के स्वास्थ्य विभाग के सेक्शन 11जो फिजियोथेरापी, आंकुपेशनलथेरापी,मलेरिया,फलेरिया,अंधापन इत्यादि कार्यक्रम तथा संकाय को देखती है,उसी सेक्सन में हमारे संकाय फिजियोथेरापी और आंकुपेशनलथेरापी की फाईलें भी देखी जाती है,जब पहली बार राज्य स्वास्थ्य समिती ने प्रधान सचिव दीपक मिश्रा सर के निर्देश पर इस संवर्ग के विज्ञापित पदों से संबंधित सारे आवेदन विभाग को में दिया तब हमारी टीम का रिश्ता समिती के चक्कर से छुटा पहले हम लोगों के द्वारा कभी समिती तो कभी स्वास्थ्य विभाग के चक्कर लगा कर परेशान हो चुका था अब तो कम से कम एक जगह यानि स्वास्थ्य विभाग का ही चक्कर लगाना पड़ेगा,इसी दौरान हमारे अनुमंडल स्तर के 102पद और सृजित हो चुके थे।इस में आईपीएच स्टेन्डर्ड का पालन कर फिजियोथेरापी के 102पद सृजित किए गए मगर उसमें हमारे सहकर्मी जो आंकुपेशनलथेरापिस्टों के पद आईपीएच स्टेन्डर्ड में नहीं रहने के कारण समानुपातिक व्यवस्था में पढा़ई और जीविकोपार्जन का हवाला देकर उन्हे आधे पद प्रदान कर दिए गए जिससे उन्हें 65और हमें 67 पद जो कुछ जिला अस्पतालों में थे उनको जोड़ कर हुए।
अब हमारा पहला उद्देश था हमारी मेधासुची का निर्माण और कांउसलिंग सेक्सन आंफिसर की कृपा और उस समय हमारे संवर्ग के देखने वाले बडा़ बाबु जय किशोर सिंह जो अब इस दुनिया मेी नहीं रहे बहुत ही विद्धान शख्स थे कांउसलिंग से लेकर मेधा सुची निर्माण में बहुत ही बड़ा उनका सहयोग रहा,इस दौरान सैकडो़ बार फाइल विभाग के चक्कर लगाती रही हरेक बार एक पृच्छा को लेकर,मगर जयकिशोर सिंह की विद्धता के कारण हरेक पृच्छा का जबाब बेहतर तरीके से बना कर दिया जाता रहा, मुझे याद है कांऊसलिंग के तिथी निधारर्ण और मेधासुची बनाकर संबंधित व्यक्ति को कांउसलिंग में बुलाने के लिए रात भर हम सभी टीम के लौग किस तरह रात भर सचिवालय में संबंधित सेक्सन में डेरा डाले रहते थे कांऊसलिंग की लिस्ट जब बनी तो उसमें सिर्फ बिहार के कालेजों के लड़को को बुलाया गया इस दौरान कुछ पुराने साथियों का साथ भी छुटा जो बिहार के कालेजों से ही थे मगर मेधासुची में नहीं आ पाने की वजह से टीम से खुद अलग हो गए इनका साथ छुटा तो कुछ नए साथी जुडे़ जिसमें विवेक,विकलांग भवन से दिलीप बास,संजय,इत्यादि लोग जुडे़ बहुत मशश्कत के बाद हमारी कांऊसलिंग की तिथी निधार्रित हुई और कुल 65और 67लोगों को कांऊसलिंग के लिए बुलाया गया..................शेष अगले अंक में ..

Comments

Popular posts from this blog

पोस्ट कोविड चेस्ट फिजियोथेरेपी की ये सिंपल एक्सरसाइज जो आप किसी बेहतर फिजियोथेरापिस्ट की सलाह में कर सकते हैं

बिहार में फिजियोथेरापी और आॅकुपेशनलथेरापी की पीएचसी तक नियुक्ति और परिषद के निमार्ण की धोषणा के चार साल बाद तक कोई काम नहीं हुआ

लगन और मेहनत रंग लाती है।