NHM के तहत बिहार में नवचयनित फिजियोथेरापिस्ट मित्रों के मानदेय के सबंध में जानकारी
जैसा कि अभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत NPHCE, NPCD, NLEP, फिजियोथेरापिस्टो का योगदान कराया गया इस के संबंध में दो तीन दिनों से लगातार कई लोगों के फोन मुझे आ रहे हैं इसकी जानकारी के संबंध में जो नवचयनित अभ्यर्थी है, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि बिहार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित इन कार्यक्रमों में फिजियोथेरापिस्ट का अलग अलग स्तर पर केन्द्र के द्वारा राशि का प्रावधान उनके मानदेय के तौर पर हरेक वर्ष किया जाता रहा था जो इस वित्तीय वर्ष में भी उसी तरह का बिहार के लिए था, मगर राज्य स्वास्थ्य समिति ने सब के लिए एक नियत मानदेय पर विज्ञापन निकाला जिसमें सारे कार्यक्रमों के लिए एक समान है। अब आगे आने वाले दिनों के लिए आपकी आंशंकाओं को दुर करने का मैं अपनी तरफ से प्रयास करता हूँ, जैसा कि एन एच एम के तहत कार्यरत कर्मियों को हरेक वर्ष 5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि मिलती है ...